Ladakh News: लेह जिले के दजोमोलुंग देमचोक में भारतीय क्षेत्र में घुसे चीन के 40 याक

0
117
Ladakh News लेह जिले के दजोमोलुंग देमचोक में भारतीय क्षेत्र में घुसे चीन के 40 याक
Ladakh News : लेह जिले के दजोमोलुंग देमचोक में भारतीय क्षेत्र में घुसे चीन के 40 याक

Leh-Ladakh News, (आज समाज), लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह जिले में स्थित भारतीय क्षेत्र के दजोमोलुंग देमचोक में चीन के 40 याक घुस आए हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस नई घटना ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। सभी याक फिलहाल लोकल लोगों के कब्जे में हैं।

पार्षद कॉनचोक स्टैनजिन ने की कार्रवाई की मांग

चुशुल के पार्षद कॉनचोक स्टैनजिन ने सोशल मीडिया के जरिए मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, हमें इन याकों की वापसी के लिए उचित तंत्र की आवश्यकता है। पार्षद ने बताया कि कुछ साल पहले हमने भी अपने याक चीन के क्षेत्र में खो दिए थे, जो अब तक वापस नहीं मिलें। उन्होंने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि इन याकों की उपस्थिति ने भारत-चीन के बीच सीमा क्षेत्रों को लेकर अरसे से चले आ रहे विवादों को और तूल दे दिया है।

विवादित क्षेत्र रहा है दजोमोलुंग देमचोक

बता दें कि दजोमोलुंग देमचोक विवादित क्षेत्र रहा है। यहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच अक्सर घुसपैठ और झड़प की रिपोर्टें आती रहती है। कॉनचोक स्टैनजिन की अपील के जवाब में स्थानीय अधिकारी इस स्थिति के समाधान की तलाश में चर्चाओं की शुरुआत करने की उम्मीद कर रहे हैं। यह स्थिति सीमा विवाद की नाजुकता और इस तरह के क्षेत्रीय मुद्दों को प्रबंधित करने में शामिल जटिलताओं को रेखांकित करती हैं।

फिलहाल न तो भारत और न चीनी अधिकारियों ने इस पर अपना कोई औपचारिक बयान जारी किया है। जैसे-जैसे चचार्एं आगे बढ़ने की संभावना है, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय यह देखेगा कि दोनों राष्ट्र इस नए घटनाक्रम को कैसे संबोधित करते हैं।