Ladakh Cricketer Masooma बटोर रही दुनिया भर में सुर्खियां

0
1220
Ladakh Cricketer Masooma
Ladakh Cricketer Masooma
  • सोशल मीडिया में वायरल हुआ था शॉट्स लगाने का एक वीडियो

अजय जंडयाल, Ladakh News (Ladakh Cricketer Masooma) : केंद्र शासित प्रदेश लदाख के काकसर गांव की एक नन्ही क्रिकेटर मासूमा (Ladakh Cricketer Masooma) इन दिनों सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है। उसके पीछे की बजह है मासूमा का एक वीडियो जिसमे वह एक प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह शॉट्स लगाती दिख रही है।

छठी कक्षा की छात्रा है मासूमा

लदाख के भारत-चीन सीमा के निकट स्थित दूर-दराज के गांव काकसर के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पड़ने वाली मासूमा द्वारा क्रिकेट खेलने का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसी से काफी हैरान भी हैं, क्योंकि लदाख के जिस काकसर गांव में मासूमा अपने परिवार के साथ रहती है, वह ऐसा इलाका है जहां क्रिकेट देखना भी काफी मुश्किल है, लेकिन ऐसे इलाके से होते हुए भी इस नन्ही ंक्रिकेटर का एक प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी करना और शॉट्स लगाना काफी चौंका रहा है।

मुझे क्रिकेट खेलना काफी पसंद : मासूमा

आज समाज की टीम ने जब मासूमा से बात की तो उसने बताया कि उसे क्रिकेट खेलना काफी पसंद है और उसके पिता और स्कूल टीचर उसे क्रिकेट खेलना सिखाते हैं। उसके स्कूल टीचर तालिब हुसैन और पिता शाबिर हुसैन ने ही उसे इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी सिखाई है।

मासूमा के पिता जो भारतीय सेना में एक पोटर्र हैं, की आमदनी काफी कम है ऐसे में वो उसको क्रिकेट सीखने के लिए घर से दूर नहीं भेज सकते। मासूमा का कहना है कि क्रिकेट में उन्हें मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली काफी पसंद हैं और वह उनकी तरह एक अच्छी क्रिकेटर बनना चाहती है।

पिता की प्रशासन से मदद की गुहार

मासूमा के पिता शाबिर हुसैन (Shabir Hussain) का कहना है कि मासूमा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद है, मगर मैं इतना ही कर सकता हूं कि उसे खुद ही सीखा सकता हूं, लेकिन मेरी इतनी हैसियत नहीं है कि मैं उसे खेलने के लिए बाहर भेज सकूं, इसलिए मैं लदाख प्रशासन से यही मांग करूंगा कि वह मेरी बच्ची की मदद करें ताकि वह अपनी पढ़ाई और खेल में कुछ अच्छा कर सके।

Connect With Us: Twitter Facebook