Ladakh Building Collapse: लद्दाख में 3 मंजिला बिल्डिंग ढही, 10 लोग घायल

0
119
Ladakh Building Collapse लद्दाख में 3 मंजिला बिल्डिंग ढही, 10 लोग घायल
Ladakh Building Collapse : लद्दाख में 3 मंजिला बिल्डिंग ढही, 10 लोग घायल

Building Collapse in Kargil of Ladakh, (आज समाज), लेह: लद्दाख के कारगिल में आज अलसुबह तीन मंजिला इमारत ढह गई। जानकारी के अनुसार कारगिल के कबड्डी नाला में तड़के करीब पौने चार बजे हादसा हुआ। बिल्डिंग पहाड़ी की ढलान पर बनी थी। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। साथ ही कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई गई है। घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे की सूचना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।

पास के घरों से लोगों को सेफ जगह ले जाया गया

अधिकारियों ने बताया कि इमारत ढहने के बाद आसपास के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन में सेना, पुलिस व स्थानीय स्वयंसेवक शामिल थे। घायलों में ज्यादातर लोग किराएदार थे। मलबा हटाने और मशीन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त केबिन के अंदर से अर्थमूवर के ड्राइवर को बाहर निकालने में करीब 3 घंटे लगे।

दोषी पाए जाने वालों को दंडित किया जाएगा

कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने बताया कि उन्होनें हादसे को गंभीरता से लिया है और इसी के मद्देनजर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिले के असुरक्षित क्षेत्रों में संरचनाओं का निरीक्षण करने के लिए एक समिति बनाने का निर्णय लिया है। अधिकारी ने कहा, समिति, भवन विनियमन कानूनों के तहत किसी भी अवहेलना की भी जांच कर दोषियों की पहचान करेगी।