दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बहुत ही गंभीर है। पराली जलाने के कारण भी दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है। इस गंभीर समस्या पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाने की समस्या का समाधान एक वर्ष में किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव है। सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से आग्रह किया जब तक पराली जलाने की समस्या का मसाधान नहीं होता वह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की बैठकें बुलाएं। इस मौके पर उन्होंने मांग की कि पराली जलाने का समय तय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर काबू के लिए पराली जलाने के समाधान को लेकर निश्चित समयसीमा होनी चाहिए।’ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि महानगर में वायु प्रदूषण से लड़ने में सम-विषम योजना को लागू करना अंतिम विकल्प होगा और वर्तमान में सरकार रेड लाइट जली, गाड़ी बंद अभियान पर ध्यान दे रही है। प्रदूषण कम करने के लिए अगर अन्य सभी रास्ते विफल हो जाते हैं तो दिल्ली सरकार आॅड इवन योजना लागू कर सकती है।