Rohtak News: संगठन का न होना भी बना कांग्रेस की हार कारण: कुमारी सैलजा

0
148
संगठन का न होना भी बना कांग्रेस की हार कारण: कुमारी सैलजा
Rohtak News: संगठन का न होना भी बना कांग्रेस की हार कारण: कुमारी सैलजा

कहा-इस बात का मलाल रहेगा कि वे प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए संगठन नहीं बना सकी
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी बड़ा बयान दिया है। कुमारी सैलजा का कहना है कि वैसे तो पार्टी की हार के कई कारण रहे है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर संगठन न होना भी हार का मुख्य कारण है। सैलजा ने कहा कि खुद मुझे भी इस बात का मलाल रहेगा कि पूर्व में प्रदेशाध्यक्ष पद पर रहते हुए मैं भरी संगठन का निर्माण नहीं कर सकी। सांसद कुमारी सैलजा गत दिवस रोहतक में एक प्रार्थना सभा में पहुंची थी।

यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही। इस प्रार्थना सभा में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए थे। लेकिन दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। यहां तक कि दोनों नेता दूर-दूर बैठे दिखाई दिए। शायद कहीं न कहीं सैलजा के मन में हुड्डा के प्रति नाराजगी है। जो इस प्रार्थना सभा में जगजाहिर होती नजर आई। टिकट वितरण के समय से ही हुड्डा और सैलजा में 36 का आंकड़ा था। हुड्डा के एकतरफा फैसले लेने से सैलजा नाराज थी।

कार्यकर्ताओं को मिलती है पहचान

कुमारी सैजला ने भूपेंद्र हुड्डा पर कार्रवाई करने के सवाल का जवाब देते हुए ेहा कि यह फैसला हाईकमान को करना है। केंद्रीय नेतृत्व को ही इस संबंध में निर्णय लेना है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो निर्णय लेगा, उसे माना जाएगा। वहीं सैलजा ने कहा कि पार्टी के अंदर संगठन का होना जरुरी है। जिला व ब्लॉक स्तर पर संगठन का गठन होने से कार्यकर्ताओं को पहचान मिलती है। वह पार्टी की मजबूती के लिए काम करते है। बिना किसी संगठन के तो कोई भी कार्य सफल नहीं होता।

ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड