कैबिनेट मंत्री ने नवगठित पंचायतों को विकास कार्यों के लिए धनराशि के चेक सौंपे
Sangrur News (आज समाज), संगरूर : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार एक समान विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के विपक्षी दल पूरी तरह से हाशिये पर चले गए हैं और उनके पास कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसपर वे प्रदेश सरकार को घेर सकें। उन्होंने कहा कि उनका यह उद्देश्य है कि सुनाम ऊधम सिंह वाला विधानसभा क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास किया जाए।
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में बदली उपचुनाव की तारीख, अब इस दिन होगा मतदान
उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के द्वारा सैकड़ों विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय पर समाप्त हों और लोगों को उनका पूरा फायदा मिले यही उनका लक्ष्य है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए अनुदान के चेक सौंपे।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हाईवे पर लोगों को फंसाकर लूटती थी महिला, साथियों सहित काबू
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में रोडवेज का सफर होगा सुहावना
निष्ठा और इमानदारी से कार्य करें पंचायतें
कैबिनेट मंत्री ने नवगठित पंचायतों से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कुशलता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभी पंचायतों का शपथ ग्रहण समारोह होना बाकी है लेकिन विकास कार्यों के लिए अनुदान देने का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है ताकि सभी पंच और सरपंच एक अच्छी टीम के रूप में काम कर सकें। इस अवसर पर गांव को हर दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में अपना योगदान दे सकते हैं, अन्य गांवों के अलावा बिगरवाल, भरूर, शेरों, चौवास, घासीवाला, जगतपुरा, सिंघपुरा, शाहपुरा शाहपुर कलां आदि। सरपंच एवं पंच भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : मेरा मकसद प्रदेश के लोगों की सेवा करना : मान
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : बादल परिवार ने केवल अपनी तिजोरी भरी : मान