पाकिस्तान के वकीन खावर कुरैशी ने अपने बयान में कहा है कि कश्मीर मुद्दे को आईसीजे में ले जाने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘सबूतों के अभाव में पाकिस्तान के लिए इस मामले को आईसीजे में ले जाना बेहद मुश्किल है।’
उन्होंने ये बात पाकिस्तान मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
पाक प्रधान मंत्री ने कश्मीर मसले पर अमेरिका के राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करते हुए मध्यस्थता करने की पेशकश की थी लेकिन भारत ने कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए किसी की मध्यस्थता से इंकार किया था जिसका अमेरिका ने समर्थन किया था।