Lack of evidence makes it very difficult to take Kashmir issue to ICJ: Qureshi: सबूतों के अभाव में कश्मीर मुद्दे को आईसीजे में ले जाना बेहद मुश्किल: कुरैशी

0
190

पाकिस्तान के वकीन खावर कुरैशी ने अपने बयान में कहा है कि कश्मीर मुद्दे को आईसीजे में ले जाने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘सबूतों के अभाव में पाकिस्तान के लिए इस मामले को आईसीजे में ले जाना बेहद मुश्किल है।’
उन्होंने ये बात पाकिस्तान मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
पाक प्रधान मंत्री ने कश्मीर मसले पर अमेरिका के राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करते हुए मध्यस्थता करने की पेशकश की थी लेकिन भारत ने कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए किसी की मध्यस्थता से इंकार किया था जिसका अमेरिका ने समर्थन किया था।