Labushen hit the first double century of the decade: लाबुशेन ने जड़ा दशक का पहला दोहरा शतक

0
363

सिडनी। आॅस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शनिवार को कमाल करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने इस दशक (2020-2029) का पहला दोहरा शतक जड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने 215 रन की पारी खेलकर जहां डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुए। वहीं स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर किया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी है और उनके दोहरे शतक के दम पर आॅस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 454 रन बनाए।
500 से अधिक मिनट तक रहे क्रीज पर
लाबुशेन क्रीज पर 500 से अधिक मिनट तक टिके रहे और 363 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्का जड़कर 215 रन की यादगार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली है। वे अब आॅस्ट्रेलिया के समर में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में 800 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह हैम्मंड, नील हार्वे और ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड के हैम्मंड ने 905 रन, नील हार्वे ने 834 रन और ब्रैडमैन ने 810 और 806 रन बनाए थे। लाबुशेन के नाम आॅस्ट्रेलियाई जमीं पर पांच टेस्ट मैचों में 837 रन हो चुके हैं।
पांचवें साल में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज
लाबुशेन इसके साथ ही हर पांच साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 2000 में पहला दोहरा जस्टिन लैंगर के नाम था। 2005 और 2010 में रिकी पोंटिंग ने कमाल किया। 2015 में कुमार संगकारा ने ऐसा किया था। इसके अलावा वह हर दशक में सबसे पहला दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं। 1990 में पहला दोहरा शतक ग्राहम गूच ने, 2000 में जस्टिन लैंगर ने, 2010 रिकी पोंटिंग ने जड़ा था।
एक रन के लिए 20 मिनट तक करना पड़ा इंतजार
मैच के दूसरे दिन जब लाबुशेन 199 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हर किसी की धड़कन एकदम से तेज हो गई थी। दरअसल लाबुशेन को अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला दोहरा शतक पूरा करने के लिए एक रन की जरूरत थी, मगर वह एक रन नहीं ले पा रहे थे। 20 मिनट तक कोशिश करने के बाद उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम के 135वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनकी स्ट्राइक रेट 59.22 की रही। इसके साथ ही उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 22 टेस्ट पारियों में 63.64 की औसत से 1400 रन बनाए। जबकि स्मिथ ने 131 पारियों में 62.84 की औसत से 7227 रन बनाए।