विधायक मूलचंद शर्मा ने मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को दी बधाई
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: बिना पर्ची-खर्ची का नारा देकर तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा युवाओं के सपने का साकार कर रही है। भाजपा राज में युवा योग्यता के आधार पर नौकरी लग रहे है। इसी कड़ी में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में स्थित आजाद नगर स्लम एरिया में रहने वाले राहुल का इरिगेशन विभाग में एसडीओ पद पर सिलेक्शन हुआ है। बता दें कि, 30 दिसंबर को इरिगेशन विभाग में भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया था।
बल्लभगढ़ विधानसभा के आजाद नगर स्लम एरिया से एक मजदूर का बेटा इरिगेशन विभाग में एसडीओ के पद पर चयन हुआ है। आजाद नगर में किशोरी लाल 45 साल पहले राजस्थान से यहां आकर बसे थे और पत्थर टाइल लगाने का काम करते हैं। उनका बेटा राहुल ने आज एसडीओ के पद पर नौकरी पाई है, जिससे उन्हें बेहद खुशी है।
योग्यता के आधार पर मिल रही नौकरियां
पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी खुशी जाहिर की और एसडीओ बने राहुल को मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस नीति को लेकर आए और आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस नीति को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं। आज हरियाणा में योग्यता के आधार पर लोगों को नौकरियां मिलती हैं।
ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल