Aaj Samaj (आज समाज),Laborer Dies In Road Accident,पानीपत:  नेशनल हाईवे गांव झटीपूर में सड़क हादसे में करीब 54 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव डिकाडला निवासी जगबीर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम तीन भाई व एक बहन हैं। मेरी व मेरे बड़े भाई करीब 54 वर्षीय प्रताप सिंह की शादी नहीं हुई । उसने बताया कि 19 मार्च को मैं व मेरा भाई प्रताप काम की तलाश के लिए गांव झटीपूर एक कंपनी में गए हुए थे। शाम करीब 8 बजे हम दोनों भाई अपने घर जाने के लिए कंपनी के सामने जी टी रोड क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान मेरा भाई प्रताप सिंह मेरे से कुछ कदम आगे चल रहा था की इसी दौरान पानीपत की तरफ से तेज रफ्तार व गलत लापरवाही से आ रही वोल्वो बस ने प्रताप सिंह सीधी टक्कर मारी। हादसे में गंभीर चोटें आने के कारण उपचार के लिए उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही इस संबंध में जांच कर्मी एवं एएसआई प्रदीप ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतक मेहनत मजदूरी का काम करता था।

Connect With Us: Twitter Facebook