Karnal News: करनाल में करंट लगने से मजदूर की मौत

0
143
करनाल में करंट लगने से मजदूर की मौत
करनाल में करंट लगने से मजदूर की मौत

Karnal News (आज समाज) करनाल: करनाल जिले के मुसेपुर गांव में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक गन्ने के खेत में स्प्रे करने का काम कर रहा था। इसी दौरान हाई वोल्टेज तार से पम्प की नाली तारों से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता राजकुमार ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर को निर्मल कुमार खेत में स्प्रे करने के लिए घर से निकला था। वह स्प्रे पंप लेकर गन्ने के खेत में घुस गया। उसे नहीं मालूम था कि इस खेत से बिजली की हाई वोल्टेज तार भी काफी नीचे से गुजर रही है। वह आगे बढ़ रहा था, तो अचानक उसका स्प्रे पंप की नोजल बिजली के तारों से टकरा गई और उसे बिजली का जोरदार झटका लगा।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उसे करनाल के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। खेत मालिक ने कई बार शिकायत बिजली विभाग को ही थी, लेकिन विभाग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। मुसेपुर गांव का 26 वर्षीय निर्मल कुमार घर का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में उसका पिता, पत्नी और तीन साल का बेटा भी है। निर्मल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। कमाने वाला ही अब इस दुनिया से जा चुका है, ऐसे में परिवार के लिए आर्थिक परेशानी भी खड़ी होगी।