Sonipat News: सोनीपत में करंट लगने से हुई मजदूर की मौत

0
145
Sonipat News: सोनीपत में करंट लगने से हुई मजदूर की मौत
Sonipat News: सोनीपत में करंट लगने से हुई मजदूर की मौत

जनरेटर चालू करने से लाइन में आया बैक करंट बना मौत का कारण
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के कस्बे खरखौदा के थाना कलां गांव में बिजली की लाइन पर काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मौत के बाद चार घंटे तक शव तारों पर ही लटका रहा। बाद में हाइड्रा मंगवा कर एफएसएल और स्थानीय थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया। घटना खरखौदा के थाना कलां गांव की है। मृतक इफरान अली यूपी का रहने वाला था। वह 4 महीने पहले खरखौदा में आकर रहने लगा था। वह संदीप ठेकेदार के साथ बिजली का काम करता था।

प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस इफरान अली और उसके अन्य साथी हाई वोल्टेज तार पर काम कर रहे थे। उन्होंने लाइन कटवाकर कर काम करने का परमिट लिया हुआ था। बिजली काटने के बाद लेबर काम में लग गई। जिससे एक घंटे से ज्यादा काम करते हो गया था। इसी दौरान कंपनी के किसी कर्मचारी द्वारा जनरेटर चालू कर दिया। जिससे बिजली के तारों में बैक करंट आ गया और उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

इफरान अली अपने चार महीने पहले ही दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी के बाद खरखोदा में किराए के मकान पर रहकर अपनी नई जिंदगी की शुरूआत की थी। वही प्रतिदिन की भांति इफरान अली घर से काम पर गया था। इफरान अली की मौत की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली की जनता को कांग्रेस से उम्मीद : यादव