नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Laborer Death During Working: बिहार से फसल कटाई करने के लिए आए मजदूर की खेत में काम करते समय मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर उपस्थित मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

गांव में कटाई करने आया था युवक Laborer Death During Working

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के चचेरे भाई सुनील राम ने दी शिकायत में बताया कि वह बिहार के जिला पूर्णया के गांव मुंगलिया पूरांधा का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करतार है। वह व गांव के ही 9-10 आदमी फसल कटाई के लिए गांव ढाणा में एक खेत पर आए हुए थे। उसके चाचा का लड़का मनोजराम भी उनके साथ खेत में काम कर रहा था। काम करते-करते मनोज पेशाब करने के लिए चला गया।

चलते-चलते जमीन पर गिरा था Laborer Death During Working

इस दौरान मनोज अचानक जमीन पर गिर गया। मनोज को लेकर वह व खेत का मालिक और अन्य आदमी कनीना के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मनोज को मृत घोषित कर दिया।

Also Read: और गहराएगा बिजली संकट, थर्मल में 7 दिन का स्टाक

Also Read: रतिया: तत्कालीन सचिव, योजना प्रभारी और पार्षदों पर केस दर्ज 

Also Read: हरियाणा में बिजली संकट, ये है वजह

Also Read: महिला एडवोकेट को सिर में गोली मारने की धमकी

Also Read: एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये, लगी आग, ऐसे की लूट

Connect With Us : Twitter Facebook