Hisar News: हिसार में बूस्टिंग स्टेशन को तोड़कर सरिया निकालते वक्त मलबे में दबा मजदूर, मौत

0
126
Hisar News: हिसार में बूस्टिंग स्टेशन को तोड़कर सरिया निकालते वक्त मलबे में दबा मजदूर, मौत
Hisar News: हिसार में बूस्टिंग स्टेशन को तोड़कर सरिया निकालते वक्त मलबे में दबा मजदूर, मौत

ढाणी पीरांवली का रहने वाला था दीपक
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के हांसी में मॉडल टाऊन के समीप पुराने बूस्टिंग स्टेशन के जगह नया कम्युनिटी सेंटर बनाया जाना है। जिस कारण बूस्टिंग स्टेशन को तोड़ने का काम जारी है। गत सांय बूस्टिंग स्टेशन को तोड़कर सरिया निकालते वक्त एक मजदूर मलबे सहित नीचे गिर गया। मलबे के नीचे दबने के कारण उसकी मौत हो गई। आस पास के लोगों ने बूस्टिंग स्टेशन के भीतर उतर कर मजदूर को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान दीपक निवासी ढाणी पीरांवली के रूप में हुई है। दीपक के 3 बच्चे हैं- 2 लड़कियां और 1 लड़का। सभी बच्चे छोटे हैं। दीपक 5 सालों से मजदूरी कर रहा था। वह 3 भाइयों में से सबसे छोटा था।

कड़ी मशक्कत से मजदूर को बाहर निकाला

बताया जा रहा है कि मजदूर की छत पर चढ़ा हुआ था और सरिए को काट रहा था। सरिया काटते समय अचानक से मजदूर ऊपर से नीचे कुएं में गिर गया और उसके ऊपर लेंटर का मलबा गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद 3 लोग तुरंत कुएं में नीचे उतर गए। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से मजदूर को बाहर निकाला गया, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मजदूर को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 21 और 21 को पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम