Labor Donation Program Organized : देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में एक घंटा प्रत्येक दिन स्वेच्छिक सेवा दान कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
151
Labor Donation Program Organized
Aaj Samaj (आज समाज),Labor Donation Program Organized, पानीपत : देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में इको क्लब के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत महाविद्यालय में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल संजू अबरोल ने की। इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि इको क्लब के अंतर्गत एक जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक एक घंटा प्रत्येक दिन स्वेच्छिक सेवा दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सप्ताह सेवा दान कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ तकदीर सिंह, पालेराम, अनिल माली, नवनीत कुमार, भगतसिंह, आंचल, सिमरन, खुशबू, राकेश आदि ने मुख्य रूप से हर्बल बॉटनिकल गार्डन मे सेवादान कार्यक्रम में भाग लिया। स्वच्छता अभियान के तहत हर्बल गार्डन में सूखे पत्तों को उठाकर जैविक खाद केंद्र में डाला गया व पौधों की नुलाई-गुड़ाई व सफाई की गई। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने विद्यार्थियों को जैविक पौधों की जानकारी देने के साथ कि औषधीय गुणों पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि इको क्लब के अंतर्गत हमारा उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करके जागरूक पर्यावरण प्रहरी बनाना है। इको क्लब के अंतर्गत अनेक विद्यार्थी महाविद्यालय में शिक्षा के साथ – साथ पर्यावरण संरक्षण के कामो में लगातार रुचि लेते हैं।।उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि ऐसे अच्छे अभियानो से सीख लेते हुए अपने महाविद्यालय व पानीपत जिले को सुंदर व साफ बनाना है।