सुरेन्द्र दुआ,नूंह:
जिला में विभिन्न जगहों पर मजदूर दिवस मनाया गया। मजदूर संगठनों से जुड़े लोगों व श्रमिक नेताओं ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां मजदूरों की निरंतर हो रही दुर्गति का दुखड़ा रोया तो वहीं, महंगाई के युग में श्रमिकों की रोजी रोटी मुहैया कराने की बात पर जोर दिया गया।
श्रमिकों के हितार्थ योजनाओं को पूरा नहीं कर रही सरकार
मजदूर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद पति देवेन्द्र सिंह, पार्षद मायादेवी ने कहा कि आज मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों की दिशा व दशा सुधारने के लिए सरकार केा कार्य करना चाहिए और जो योजनाएं सरकार ने पहले से ही शुरू की हुई है उन योजनाओं की फीडबैक लेनी चाहिए की मजदूरों को उनका लाभ मिल रहा है या नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की श्रमिकों के हितार्थ योजनाओं को आज तक पूरा नहीं किया गया है और जटिल कागजी कार्रवाई के चलते मजदूर को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है।
कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की मार से किसान-मजदूर की हालत दयनीय
अखिल भारतीय किसान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काले खां सबरसिया ने कहा कि आज मजदूर दिवस के मौके पर कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की मार से किसान-मजदूर की हालत सबसे अधिक दयनीय हो गई हैं। जबकि देश के विकास में किसान-मजदूर का हाथ रहा हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के चलते सरकार भले ही गरीब, मजदूर परिवारों भूखा ना रहे इसके लिए कवायद छेड़े हुए हैं लेकिन अब काम-काज, उद्योग- धंधे बंद होने से मजदूरों के साथ-साथ फैक्ट्रीयों में काम करने वालों के लिए अब रोजी रोटी का एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया हैं। उन्होंने बताया कि आज महंगाई के चलते मजदूरों के घर में दो वक्त की रोटी का पूरा जुगाड़ नहीं हो पा रहा है और उसकी कमाई पेट भरने में चली जाती है। जबकि अन्य खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ
यह भी पढ़ें शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya
यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s