महेंद्रगढ़ : बीडीपीओ कार्यालय में नि:शुल्क कैंप लगाकर बनाया जाएगा लेबर कार्ड : भालोठिया

0
375

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त से असंगठित मंजदूरों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए लेबर कार्ड की शुरूआत करने जा रहे है। उक्त जानकारी देते हुए आशीष शर्मा स्टेट हैड हरियाणा सीएसई एसपीवी ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान असंगठित मजदूरों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। जिसमें सबसे ज्यादा रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी, बढ़ई मिस्त्री, राजमिस्त्री, पलम्बर, किसान आदि को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस योजना का पंजीकरण करवाने के लिए आप अपने नजदीक किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर नि:शुल्क रजिस्टेशन करवा सकते हैं ।
महेंद्रगढ़ के माता मसानी चौक स्थित कॉमन सर्विस सेंटर के केंद्र प्रभारी अजय भालोठिया ने बताया कि इस योजना का रजिस्टेशन करने के लिए वह अपनी टीम के साथ मिलकर महेंद्रगढ़ के बीडीपीओ कार्यालय में नि:शुल्क कैंप लगा रहें है। इस कार्ड को बनवाने के बाद मजदूरों को सरकार के पास रोजगार तलाश करने में आसानी होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 59 आयुवर्ग वाले असंगठित मजदूर अपना कार्ड बनवा सकते है। जिसके लिए उनके पास आधार कार्ड, बैंक पास बुक का होना आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि 26 अगस्त के बाद आप बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन आवश्यक करवाएं ताकि प्रत्येक मजदूर को इस सुविधा का लाभ मिल सके।