Lab technician kidnapping and murder scandal – four officers including deputy SP suspended, now ADG will investigate:लैब टेक्नीशियन अपहरण व हत्या कांड- डिप्टी एसपी सहित चार अफसर निलंबित, अब एडीजी करेंगे जांच

0
278

कानपुर के बर्रा से लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का पहलेकिडनैप किय गया बाद में तीस लाख की फिरौती लेने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया और कड़ी कार्रवाईकर डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत चार अफसरों को इस हत्याकांड के सिलसिले में निलंबित कर दिया। अब इस हत्याकांड की जांच एडीजी बीपी जोगदंड को सौंपी गई है। उन्हें तुरंत ही कानपुर पहुंचने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इस मामले में डिप्टी एसपी और आईपीएस अपर्णा गुप्ता, पूर्व प्रभारी निरीक्षक थाना बर्रा रणजीत राय व चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को निलंबित किया गया है। दरअसल मामला 22 जून का है। बर्रा सेलैब टेक्नीशियन संजीत यादव (28) को उसके दोस्तों ने अपहरण किया और उसकी हत्या कर 26 जून को लाश पांडु नदी में फेंक दी थी। इसके बाद पुलिस को चकमा देकर 13 जुलाई को 30 लाख की फिरौती भी वसूल ली थी।