पहाड़े व गिनती प्रतियोगिता में कुसुंबी स्कूल प्रथम

0
443
Kusumbi school first in mountain and counting competition

सतीश बंसल, सिरसा:  

सुचान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कलस्टर स्तर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के अंतर्गत हुई कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों में एक दिवसीय प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उल्टी गिनती एक चौथाई व आधे के पहाड़े सहित 40 तक पहाड़े, 1 से 30 तक संख्या के वर्ग और 100 तक सम-विषम संख्याओं को सुनाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन एबीआरसी रिया व स्कूल प्रिंसीपल राजेंद्र ने किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में कक्षा पहली में आदित्य प्रथम, कुंदन द्वितीय व कृष तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी कक्षा में विशाल प्रथम, राजीव द्वितीय व शिव तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा तीसरी में जयदेव प्रथम, विनेश जोइया दूसरे व कौशल तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा चौथी में सुखवंत प्रथम, विवेक द्वितीय व अंकित तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 5वीं में लोकेश सुथार प्रथम, पंकज दूसरे व संदीप तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के अध्यापक विनोद कुमार व ओमप्रकाश ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

ये भी पढ़े: ब्रेनी बैजर्स ने जीती ओवर ऑल ट्राफी

Connect With Us: Twitter Facebook