Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत
(Kururkshetra News) कुरुक्षेत्र। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित जय भगवान शर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा थानेसर हल्के के गांव हथीरा पंहुची जहां डीडी शर्मा का भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीण, किसानों, जिमिदारों, युवाओं और बुजुर्गो ने बाइकों और ट्रेक्टरो के काफिले के साथ प्रणाम थानेसर, निर्माण थानेसर मुहीम का जोरदार समर्थन किया।
ट्रैक्टरों, बाइको के काफिले के साथ किसानों, युवाओं, मजदूरों ने किया प्रणाम थानेसर, निर्माण थानेसर मुहीम का आगाज
इस मौके पर जय भगवान शर्मा डीडी ने गांव हथीरा मे आयोजित जन सभा में उमड़े जन सैलाब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उदेश्य थानेसर की जनता का कल्याण और विकास है, उनकी मुहीम प्रणाम थानेसर, निर्माण थानेसर को हथीरा के लोगों के आशीर्वाद से नया मुकाम मिला है।
जन जागरण रैली में तब्दील हुई जन जागरण सभा हथीरा के भाईचारे के भरोसे डीडी शर्मा ने भरी हुंकार
डीडी ने कहा कि एक पूर्व और एक वर्तमान मंत्री के जातिवाद, परिवारवाद,भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जनता तैयार है, मैं जरिया बनने को तैयार हूँ, आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन ने साबित कर दिया कि थानेसर के साथ विकास, रोजगार मे भेदभाव हुआ है।
इस मौके पर कार्यक्रम में योगराज सिंह, बलिंदर, विकास, गुरपाल,रमन, सुमित, कुलविंदर, रोहित, गुरप्रीत, संदीप, विक्रम, राम,एमी, सुमित, राजू,दीपू, गुरपेज, गगन, गुरविंदर, रिशु, मंजीत बाबा, हरनेक और मोहित ने मुख्य रूप से भूमिका अदा की। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ महिला शक्ति की बड़ी भागीदारी नजर आई।