Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रमिता जिंदल पेरिस ओलंपिक में शनिवार को अपना दम दिखाएगी। वह गोल्ड पर निशाना साधते हुए देश का दुनिया भर में गौरव बढ़ाएगी। दोपहर साढ़े 12 बजे होने वाली उनकी स्पर्धा को लेकर परिजन ही नहीं बल्कि हर कोई उत्साहित है। हर किसी को उम्मीद है कि वह स्टीक निशाना साधते हुए देश को गोल्ड मेडल जरूर दिलाएगी, जिसके लिए उन्होंने अभ्यास में कड़ा पसीना बहाया हुआ है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लाडवा की रहने वाली रमिता जिंदल की जीत के लिए हर कोई कामना कर रहा है। परिजन भी आज शनिवार के दिन की शुरूआत बाबा बंसी वाला वृद्व आश्रम में हवन यज्ञ के साथ करेंगे तो वहीं दोपहर साढ़े 12 बजे टीवी पर ओलंपिक का सीधा प्रसारण देखेंगे। रमिता ने आठ साल पहले शूटिंग एकेडमी में निशानेबाजी में शुरूआत की थी। उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाथ में राइफल थाम कर मेहनत के बूते निशानेबाजी में पदकों की झड़ी लगा दी है। 20 वर्षीय रमिता ने अभ्यास के 15 दिन बाद ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निशानेबाजी चैंपियनशिप से पदक जीतने की शुरूआत की थी। रमिता को निशानेबाजी से इतना लगाव है कि साल के 365 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं है, जब वह अभ्यास के लिए शूटिंग एकेडमी न गई हो।
पदकों पर लगातार निशाने लगा रही रमिता
रमिता ने भोपाल में 20 से 27 मार्च तक आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में भी चौथा स्थान हासिल किया था। इसी तरह 2022 में अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड कप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते था। अजरबैजान में हुए सीनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए टीम इवेंट में स्वर्ण पदक, अगस्त 2021 में पेरू की राजधानी लीमा में अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक, खेलो इंडिया 2020 में कांस्य पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019- 20 में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता था।
जीत के लिए की जा रही दुआएं
पेरिस ओलंपिक में शनिवार को होने वाले रमिता जिंदल के मैच को लेकर परिजनों में खुशी का माहौल है। परिजनों सहित पूरे लाडवा कस्बे में हरियाणा की बेटी के लिए दुआओं का दौर जारी है। इसी को देखते हुए शनिवार को बाबा बांसी वाला वृद्ध आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा।