Kurukshetra Weather Update: मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट, अगले 4 दिन होगी झमाझम बरसात, कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

0
1443
अगले 4 दिन होगी झमाझम बरसात, कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
अगले 4 दिन होगी झमाझम बरसात, कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

Kurukshetra Weather Update, कुरुक्षेत्र: लगातार मौसम अपनी चाल बदल रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, सोमवार के बाद अगले 4 दिन बरसात की संभावना बनी हुई है. इसे लेकर किसानों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. बता दें कि धान की फसल पक चुकी है और बरसात के कारण फसल गिरने से उत्पादन पर असर पड़ सकता है. इसे लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं.

5 दिनों से हो रहा मौसम में बदलाव

जिले में पिछले 5 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. रुक- रुक कर बरसात होने से जहां मौसम खुशनुमा हुआ है, लेकिन किसानों के लिए यह परेशानी का सबब बन चुका है. 4 दिन पहले हुई तेज बारिश के कारण धान की पकी- पकाई फसलें बिछ गई थीं. वहीं, दूसरी तरफ कटाई का काम भी आगे नहीं बढ़ पाया. अब मौसम विभाग द्वारा इस सप्ताह भी बरसात की संभावना बताई गई है, जिसे लेकर किसान चिंतित हैं.

कृषि विशेषज्ञों ने दी ये सलाह

रविवार को दिनभर आसमान में बदल देखने को मिले. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया. बात करें अगर न्यूनतम तापमान की तो वह 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. डॉ. सीबी सिंह, कृषि विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के इस मौसम में किसानों को पकी हुई फसलों का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान पकी हुई फसलों में जल भराव न होने दें.

इस सप्ताह इतना रह सकता है तापमान

दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
सोमवार 34 डिग्री सेल्सियस 36 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार 31 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्सियस
बुधवार 33 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस
वीरवार 33 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार 32 डिग्री सेल्सियस 24 डिग्री सेल्सियस