इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर देर रात से छात्र छात्राएं कुलपति कार्यालय के सामने ठंड की परवाह किये बिना डटे हुई है। इन प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं प्रशासन का तर्क है समाधान बैठ कर वार्तालाप से होगा। बातचीत के लिए दरवाजे अब भी खुले है आए और बात करें तभी समाधान होगा।
मांगे नहीं मानी तब तक उनका प्रदर्शन जारी
छात्र भारत का कहना है कि जब तक मैस सर्वेंट चार्ज समाप्त नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्हें ना ठंड की परवाह है ना किसी और चीज की, दिन हो या रात। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दूसरी फ़ीसें भी बेतहाशा बढ़ा दी गई है जो सरासर गलत है छात्र भारत बराड़, पायल व अनु ने भी कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर अनिल वशिष्ट ने कहा कि 24 नवंबर को सर्व छात्र संगठन से बातचीत कर लिखित सहमति बनी है, लेकिन अब पता नहीं क्यों छात्र यू टर्न ले रहे हैं। आज भी कुलपति व रजिस्ट्रार से बात हुई लेकिन सिरे नहीं चढ़ी। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से प्रदर्शनकारी छात्रों से अनुरोध है कि बातचीत करें उससे ही हल निकलेगा।
ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी
ये भी पढ़ें : परोपकार से बढ़कर कोई धर्म और कर्म नहीं- रामकिशन शर्मा
ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल
ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित