इशिका ठाकुर, कुरूक्षेत्र, 18मार्च:

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक भगौडे आरोपी को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार भगौडे अपराधियों की धर-पकड लगातार जारी है । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने भगौडे आरोपी सुनील कुमार पुत्र सत प्रकाश वासी तेजली जिला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्त नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार पुत्र सत प्रकाश वासी तेजली जिला यमुनानगर को थाना शहर थानेसर के वर्ष 2021 के लेनदेन के मामले में श्री शेर सिंह जेएमआईसी कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को भगौडा अपराधी घोषित किया था ।

दिनांक 17 मार्च 2023 को थाना शहर थानेसर के उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, हवलदार कृष्ण कुमार व होम गार्ड की टीम ने भगौडे आरोपी सुनील कुमार पुत्र सत प्रकाश वासी तेजली जिला यमुनानगर को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

यह भी पढ़ें : बे- मौसमी बरसात के चलते गेहूं की फसल को बड़ा खतरा

यह भी पढ़ें : बाउल राइस से बनाये चटपटे बेसिल फ्राईड राइस

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook