Kurukshetra News : लायंस क्लब बाबैन ने गांव बिंट में मनाया एल्डर केयर डे

0
87
Lions Club Babain celebrated Elder Care Day in village Bint
लायंस क्लब बाबैन के द्वारा गांव बींट के क युनिटी सेंटर में एल्डर केयर डे पर बजुर्गोँ को सम्मानित करते हुए।

(Kurukshetra News) बाबैन। आज लायंस क्लब बाबैन के द्वारा गांव बिंट के कम्युनिटी सेंटर में एल्डर केयर डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। जिसमें बुजुर्ग लोगों को जीवन जीने के बारे में बताया गया और बुढ़ापे में खान पान कैसा रखना चाहिए इसके बारे में बताया गया ।

इस मौके पर डॉ संदीप गुप्ता ने बुजुर्गों को घरेलू नुस्खों के बारे में बताया जिसको उपयोग करके बुजुर्ग अपनी छोटी मोटी बीमारी घर पर ही ठीक कर सकते हैं तो वो और बिमारियों से बचे रह सकते हैं।

इन बुजुर्गों में डॉ संदीप गुप्ता के वक्तव्य को सभी ने सुना और उसको अपने जीवन में प्रयोग करने के बारे में कहा, सभी बुजुर्गों को यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा जिसमें एल्डर के बारे में बताया गया और यह प्रोग्राम तीन चार देशों में दोपहर 1 बजे से लेकर दो बजे तक का लाइव प्रसारित किया।

लायंस क्लब बाबैन के प्रधान रवि प्रकाश ने बताया कि लायंस क्लब बाबैन समय समय पर सामाजिक कार्य करता रहता है इस बार उन्होंने बुजुर्गों के लिए एल्डर केयर प्रोग्राम का आयोजन किया है । जिसमे लायन चंद्र शेखर अत्तेय सेक्रेटरी, लायन गुरबचन सिंह ट्रेजर व लायन दिनेश ने भाग लिया । पूर्व प्रधान रमेश सैनी ने भी बजुर्गों को सम्मानित किया व चयवनप्रास का वितरण किया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह