KURUKSHETRA NEWS – प्रॉपर्टी डीलर के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 50 लाख की मांगी फिरौती

0
115

कुरुक्षेत्र। आजाद नगर थानेसर मे प्रॉपर्टी डीलर के घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। फायरिंग के बाद बदमाशों ने फोन पर वाइस मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये फिरौती मांगी है। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक फायर घर के अंदर खड़ी कार के पीछे लगा है और एक अन्य फायर गेट पर लगे लाइट लैंप पर लगा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर सीन आॅफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मौके से नमूने एकत्रित कर फोरेसिंक लैब में भिजवाएं।  घर के मालिक जयप्रकाश ने बताया कि देर रात को फायरिंग की आवाजें आई लेकिन उन्होंने सोचा कि हर रोज लोग रात को पटाखे बजाते है क्योंकि उनके बच्चे विदेश जाते है। जब वे सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि बाहर गोलियों के खोल पड़े हुए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जयप्रकाश ने बताया कि घटना के बाद उनके फोन पर मैसेज आया था जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मैसेज भी उन्होंने सुबह ही देखा। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी में करीब 12 बजे बाइक सवार दो युवक फायरिंग करते दिखाई दे रहे है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें गोलियां चलने की सूचना मिली थी। मौके से गोलियों के खोल बरामद कर लिए गए है। सीआईए वन व सीआईए टू की टीमें मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है।