Kurukshetra News : गीता विद्यालय में बनेगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार आधुनिक शिशु वाटिका

0
254
डॉ. राजेश वधवा/आज समाज नेटवर्क

कुरुक्षेत्र। गीता विद्यालय के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे विद्यालय के पूर्व छात्र व यशस्वी शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा मुख्य अतिथि  ने विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिशु वाटिका बनाने के लिए सरकारी कोष से 21 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज शर्मा ने कहां की विद्या भारती एक अकेली ऐसी संस्था है जो कक्षा एक से 12 तक का सिलेबस स्वयं बनाती है। विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र वालिया ने बताया की विद्यालय में आधुनिक उपकरणों युक्त शिशु वाटिका का निर्माण किया जाएगा जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनने वाली इस आधुनिक शिशु वाटिका के अंतर्गत 12 विषय होंगे जैसे खेल-खेल में शिक्षा, तरणताल, पक्षियों का चिडिय़ा घर, झूले, क्रीडा शाला, नाटय शाला, आधुनिक प्रयोगशाला, आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित कक्षा कक्ष रहेंगे विद्यालय के प्राचार्य ने आए हुए अतिथि गण का आभार भी व्यक्त किया। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के मंत्री देशराज जी इन सत्यनारायण जी गुप्ता संरक्षक हिंदू शिक्षा समिति विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक प्रसाद उपाध्यक्ष डॉ विजेंद्र कुमार शर्मा विद्यालय के प्रबंध के श्री वीरेंद्र वालिया कोषाध्यक्ष रमेश गुलाटी सदस्य कंवर जंग बहादुर सिंह पूर्व छात्र राकेश मेहता प्रभात समिति की शिक्षा विद् सदस्य बहन रीटा विद्यालय के आचार्य भैया बहन व अन्य विद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंध समिति के मेंबर उपस्थित रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.