Kurukshetra News : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में खैरी में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला

0
78
Kurukshetra News : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में खैरी में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला
खैरी में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालते युवा।

(Kurukshetra News) बाबैन। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को गांव खैरी में कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर हमले में अपनी जान गवाई है लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया। शिव धाम खैरी मानव कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित इस कैंडल मार्च में युवाओं ने हमले का विरोध किया और आतंकवाद के खिलाफ एक सामूहिक आवाज उठाई।

कैंडल मार्च गांव की गलियों से होकर गुजरा। युवा हाथों में कैंडल लिए हुए थे और उन्होंने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हमे न्याय चाहिए, दोषियों को फांसी दो जैसे जोरदार नारे लगाए।

दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा की मांग 

युवाओं ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि हत्याकांड के लिए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा दुस्साहस करने का साहस न कर सके। इस अवसर पर ग्रामवासी और शिव धाम खैरी मानव कल्याण समिति के प्रधान संजय कुमार सचिव गुलजार सिंह, मनोज कुमार, नरेश कुमार, मोहन लाल, बीर सिंह, मुकेश कुमार, सन्नी सैनी, गौरव कुमार, रितेश सैनी, आचल सैनी, सुरेश मास्टर, परमजीत सिंह पम्मी आदि उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : एच. सी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल मथाना में भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया