Kurukshetra News रेडक्रॉस के साथ युवा कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र के नव निर्माण में सहयोग करें:डॉ. मुकेश अग्रवाल

0
48
Youth should join hands with Red Cross and cooperate in the re-building of the nation

कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर गीता ज्ञान संस्थानम में भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर (लडक़ों के लिए) का सोमवार को समापन समारोह मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल राज्य महासचिव भारतीय रैडक्रास सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ के द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार सचिव जिला रेडक्रास शाखा कुरूक्षेत्र द्वारा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की गई।

यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर में राजकीय महाविद्यालय नारनौल ने सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब किया हासिल

मुख्य अतिथि डा. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रैडक्रॉस विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। भारतीय संस्कृति के अनेक ऐसे सूत्र हैं जो मानव को मानव की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बन कर रेड क्रॉस के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। यूथ रैडक्रास संगठन से जुडक़र मानव कल्याण करने के लिए प्रेरित हों। मानव कल्याण, श्रद्धा, विश्वास, बुजुर्गों की सेवा के आदर्शों को अपने जीवन में लागू करें। रैडक्रास संगठन का मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता जैसे सिद्धांतों में विश्वास है। मुझे प्रसन्नता है कि रेड क्रॉस हरियाणा ने सेवा और अन्य दूसरे सामाजिक कार्यों में पूरे भारत में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। जरूरतमंदों की सेवा हो, रक्तदान हो, सभी में रेडक्रॉस हरियाणा अपनी एक अलग पहचान रखता है।

हरियाणा प्रदेश के 18 जिलों से कुल 209 काउंसलर्स और यूथ ने भाग लिया

उन्होंने कहा कि हम सभी को उस स्थान को बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित होना है। यह एक ऐसा संगठन है जो संकुचित सिद्धांतों में विश्वास रखने की अपेक्षा सार्वभौमिक सिद्धांतों में विश्वास रखता है। जैसे हम जब किसी रक्तदाता से रक्त लेते हैं तो उसकी जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के आधार पर उसकी पहचान नहीं रखते। इसी प्रकार वह रक्त जिसे चढ़ाया जाता है उससे भी इन विषयों के बारे में नहीं पूछा जाता। इससे संबंधों का एक ऐसा संगठन तैयार होता है जिसकी आज विश्व को आवश्यकता है। वैश्विक शांति के लिए हमारे द्वारा किए जा रहे यह प्रयास अपने आप में अनूठे एवं अनुकरणीय हैं। शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल, राज्य महासचिव, भारतीय रैडक्रास सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ का शिविर में पहॅुचने पर  स्वागत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के समक्ष 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान की गई गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने शिविर के दौरान आयोजित भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त टीमों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मुख्य रूप से सीआरएम जाट कॉलेज के युवा नवनीत शर्मा को सर्वश्रेष्ठ युवा एवं राजकीय महाविद्यालय नारनौल को सर्वश्रेष्ठ टीम के खिताब से नवाजा गया तथा डॉक्टर सौरव त्रिखा, परशुराम कॉलेज को सर्वाश्रेष्ठ काउन्सलर का खिताब दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त शिविर निदेशक सर्वजीत सिंह, रिसोर्स पर्सन सुरेन्द्र श्योराण, एमसी धीमान, सुनील पहाडिय़ा, नरेन्द्र कुमार, संजीव शर्मा, दिनेश कुमार, अजय कुमार, रंजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।