(Kurukshetra News) बाबैन खंड के गांव संघौर की सांगवान वॉलीबॉल अकादमी से दो युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने पर अकादमी में मिठाई बांटकर और फूल माला पहनाकर खुशियां मनाई गई।

युवाओं को खेलों में बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए: धर्मबीर सांगवान

कोच अनिल कुमार ने बताया कि पिछले 6 वर्षो से संघौर में वालीवॉल अकादमी चलाई जा रही, जिसमें युवाओं हर रोज प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इसी प्रशिक्षण की बदौलत सिबंलवाल निवासी हैप्पी और सुजरी निवासी गुरदीत सिंह को खेल कोटे से आर्मी में नौकरी प्राप्त हुई जोकि अन्य युवाओं के लिए मिसाल है।

वहीं शाहाबाद शुगर मिल निर्देशक धर्मबीर सांगवान ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ खेलों में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए यदि युवा खेलों में भाग लेगा तो नशे जैसी बुराई से दूर रहेगा और सांगवान अकादमी अब किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रही है क्योंकि अब युवा खेलों में प्रशिक्षण लेकर सरकारी पदों पर आसीन हो रहे है जोकि दुसरों के लिए प्ररेणास्त्रोत बन रहे है। इस अवसर पर प्रदीप सांगवान, जगदीप सांगवान, प्रवेश कुमार, संदीप कुमार, राकेश शर्मा, बलबीर सिंह, सुखदेव ङ्क्षसंह, जगमाल सिंह, जगदीप सिंह,बिट्टू सांगवान, बलबीर सिंह, सुखदेव सिंह के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …