(Kurukshetra News) बाबैन। बाबैन खंड के गांव बीड़ कालवा में खेल स्टेडियम की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को प्रशासन की टीम ने पीला पंजा चलाकर हटा दिया। बीडीपीओ बाबैन जोगेश कुमार व ग्राम सचिव जितेन्द्र सिंह की देखरेख में चलाए गए इस अभियान के समय शांति बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक रामदिया के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबैन खंड के गांव बीड़ कालवा में स्टेडियम की जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिए थे। गांव के लालचंद, देवराज व राजबीर ने गांव के रामेश्वर, कुलवंत, दशरथ व राजबीर द्वारा खेल स्टेडियम की जमीन पर किए अवैध कब्जों की शिकायत जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति कुरुक्षेत्र में की भी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति कुरुक्षेत्र ने प्रशासन को खेल स्टेडियम की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। बाबैन के बीड़ीपीओं जोगेश कुमार ने प्रशासन के आदेशों की पालना करते हुए खेल स्टेडियम की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस बल की सहायता लेकर सभी अवैध कब्जों को हटा दिया है।
आपसी विवाद बना अवैध कब्जे हटाने का कारण
खेल स्टेडियम की जमीन पर लाल चन्द, देवराज राजबीर का भी अवैध कब्जा था जिसमें उन्होंने धान की फसल लगाई हुई है। लाल चन्द, देवराज, राजबीर और रामेश्वर, कुलवंत, दशरथ व राजबीर के खेत साथ साथ होने के कारण दोनों पक्षों का खेत की ढोल को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। लालचंद, देवराज, राजबीर के अवैध कब्जे पर जहां धान की फसल लगी हुई थी वहीं रामेश्वर, कुलवंत, दशरथ व राजबीर के मकान खेतों में बने होने के कारण उन्होंने अपने मकानों के सामने की पंचायती जमीन पर चारदीवारी कर रखी थी। दोनों पक्षों में कहासुनी होने के उपरांत लालचंद, देवराज, राजबीर ने अपने खेत के अवैध कब्जे को स्वयं छोड़ दिया और रामेश्वर, कुलवंत, दशरथ व राजबीर की शिकायत जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति कुरुक्षेत्र में कर दी। पंचायत की जमीन पर दीवार बनी होने के कारण प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से सभी अवैध कब्जों को हटा दिया है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : रेशनल वर्ल्ड स्कूल में मनाया तीज का त्यौहार
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन