Kurukshetra News : विश्व क्षय रोग मुक्त दिवस मनाया

0
136
विश्व क्षय रोग मुक्त दिवस मनाया
विश्व क्षय रोग मुक्त दिवस मनाया

(Kurukshetra News) लाडवा। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा के अंतर्गत विश्व क्षय रोग मुक्त दिवस मनाया गया इसके अंतर्गत डॉक्टर कृष्णकांत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा के अंतर्गत 111 गांव आते हैं जिसमें से 30 टीबी मुक्त हो चुके हैं इन गांव में अब कोई भी टी बी का केस नहीं है और 81 गांव ऐसे हैं जिनमें अभी यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीबी मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 की आबादी वाले जनसंख्या पर हमें 1 साल में 30 टीवी से संबंधित संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने होते हैं। अगर वह नेगेटिव आते हैं तो ऐसे गांव को हम टीवी मुक्त कर दिया जाता है। इस संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा गांव के बलगम से संबंधित सैंपल लिए जा रहे हैं।

क्षय रोग से मुक्त मरीज को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

इसके लिए जिला स्तर से मोबाइल टीम का गठन किया गया है। जो कि गांव-गांव जाकर वहां पर एक्सरे भी करती है और बलगम से संबंधित जांच भी की जाती है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा के अंतर्गत पिछले साल 3000 रोगियों के बलगम की जांच हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था जो की मात्र 10 महीने के अंतर्गत प्राप्त कर लिया गया था इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी टी बी रोग से संबंधित मरीजों को बिल्कुल मुफ्त दवाई उनके घर के स्तर पर दी जाती है और उनके आसपास तथा उनके परिवार वाले संदिग्ध मरीजों की बलगम की जांच भी बिल्कुल मुफ्त की जाती है।

भारत वर्ष का लक्ष्य है कि 2025 तक भारतवर्ष को टीवी मुक्त कर दिया जाए इसके लिए अधिक प्रयास चल रहे हैं डॉक्टर कृष्णकांत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने इस संदर्भ में गांव कड़ामी के सरपंच सनी को प्रोत्साहित करते हुए उनको प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह भी दिया। इस संदर्भ में माननीय उपायुक्त महोदय द्वारा विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जो भी गांव टीवी मुक्त हो गए हैं।

उनको प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिह्न दिया जा रहा है और उनको निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागृत करें। अगर किसी को भी टीबी रोग से संबंधित लक्षण होते हैं तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बिल्कुल फ्री बलगम की जांच करवा सकता है इस कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष रूप से डॉक्टर जसविंदर, विक्रम एस टी एस, राजकुमार लैब टेक्नीशियन, रामवीर लैब टेक्नीशियन, राजेश औषधि कारक, हरिंद्र कौर नर्सिंग ऑफिसर, सुखबीर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, मीनू कुमारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स