(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा और स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. सुनीता दलाल के निर्देशन में प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह द्वारा जीवन सुरक्षा कौशल एवं प्राथमिक उपचार शिक्षण कार्यशाला का आयोजन करवाया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला रेड क्रॉस प्रबंधन से आए नोडल प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ राजेंद्र सैनी एवं एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी पवन सैनी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह एवं प्रवीण शर्मा द्वारा आए हुए अतिथि गण को पुष्प गुच्छ, श्रीमद्भागवत गीता पुस्तक एवं अंग वस्त्र प्रदान करके की गई। कार्यशाला के दौरान डॉ राजेंद्र सैनी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार सीपीआर के माध्यम से किसी की जान को बचाया जा सकता है जिसमें नवजात शिशु से लेकर 12 साल के बच्चे एवं एक प्रौढ व्यक्ति को किस तरह सीपीआर देकर उसकी जान को बचाया जाए।
उन्होंने बताया कि कोई भी दुर्घटना होने पर व्यक्ति में यदि सांस ना चल रही हो ऐसी अवस्था में किस प्रकार बिना डॉक्टर के कोई भी व्यक्ति प्राथमिक उपचार देकर किसी की जान को बचा सकता है जिसमें छाती के बीच के हिस्से को 30- 30 बार पांच बार दबाया जाए एवं दो बार मुंह से सांस देने पर सीपीआर प्रक्रिया को किया जाता है। डॉ राजेंद्र ने हार्ट अटैक सामान्य लक्षण बताते हुए कहा कि ऐसे समय में उस व्यक्ति को किस तरह से बचाया जा सकता है और प्राथमिक उपचार से उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है इसके अलावा बेहोशी की अवस्था में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए और किस तरह से एक बेहोश व्यक्ति को होश में लाया जा सकता है, साथ ही नकसीर आना जो कि एक सामान्य सी समस्या होती है उसे किस तरह से ठीक किया जाता है।
मंच संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष अध्यक्ष प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह ने आए हुए अतिथि गणों का आभार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस भाग दौड़ के युग में जहां व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाता यदि इस तरह के प्राथमिक उपचार की जानकारी हर व्यक्ति को होगी तो हम जीवन सुरक्षा करके मानव कल्याण कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक गण भी मौजूद रहे।