Kurukshetra News : थानेसर शहर में 29 करोड़ में सरस्वती के ऊपर जल्द शुरू होगा कार्य

0
82
थानेसर शहर में 29 करोड़ में सरस्वती के ऊपर जल्द शुरू होगा कार्य
थानेसर शहर में 29 करोड़ में सरस्वती के ऊपर जल्द शुरू होगा कार्य

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। सरस्वती बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने कहा कि थानेसर शहर में पिपली से लेकर ज्योतिसर तक का प्रोजेक्ट जिसका टेंडर हो चुका है और इसी माह में कार्य आरंभ हो जाएगा। सरस्वती बोर्ड के प्रयासों से यह 29 करोड़ का प्रोजेक्ट पिछली मनोहर सरकार ने पास किया था और अब ये नायाब सैनी सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में प्रतिबद्ध है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सरस्वती को एक तरफ़ से पक्का करके और उसके अपर रास्ता भी बनाया जाएगा जिससे नदी की कैपेसिटी बढ़ जाएगी।

200 से 450 क्यूसिक हो जाएगी सरस्वती की कैपेसिटी

चेयरमैन धुमन सिंह किरमच ने कहा कि बोर्ड के प्रयासों से सरस्वती के साथ-साथ एक 19 किलोमीटर ड्रेन लंबी गंदे पानी के लिए बनायी गई थी, उसको भी रेलवे लाइन के नीचे से खोल दिया गया है। यह रेलवे लाइन के नीचे से पूरी तरह से गंदगी की वजह से चोक थी। उसके खोलने से इस पैरलेल ट्रेन में गंदे पानी को डाला जा रहा है और सरस्वती के अंदर स्वच्छ जल चलाया जाएगा। इस योजना पर सरस्वती बोर्ड लंबे समय से काम कर रहा है अभी तक पहला काम सरस्वती में गंदे पानी को रोकना और स्वच्छ जल चलना है इसके लिए नायब सैनी सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रोजेक्ट को शीघ्रता के लिए साढ़े 3 सौ एकड़ में बनने वाले सरस्वती सरोवर का काम

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को शीघ्रता के लिए साढ़े 3 सौ एकड़ में बनने वाले सरस्वती सरोवर का काम भी यमुनानगर जिला में शुरू हो चुका है। इस सरोवर में बरसात का पानी रोक कर रिचार्ज किया जाएगा और सरस्वती में स्वच्छ जल लाया जाएगा। चेयरमैन धुमन सिंह ने बताया कि सरस्वती बोर्ड के प्रयासों से लोगों ने सरस्वती के अंदर गंदगी फेंकना बंद किया है और आगे भी लोगों से अपील की जा रही है कि सरस्वती नदी में गंदगी न डालें और सही कूड़ेदान में ही डाले। इस पूरे प्रोजेक्ट में आम जनता की सहभागिता की आवश्यकता है। सरस्वती शहर के बीचों-बीच होकर निकलती है। इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जांगड़ा, खेड़ी मारकंडा सरपंच कृष्ण कुमार, परगट सिंह व गणमान्य व्यक्ति थे।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ