बाबैन: बाबैन में आज भाजपा जिला सचिव विकास शर्मा जालखेडी ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर अपने कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में लड्डू बांटकर खुशी जताते हुए कहा कि मोहन लाल बड़ौली के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को हरियाणा प्रदेश में और अधिक मजबूत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व के इस सराहनीय फैसले का विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लाभ मिलेगा।