Kurukshetra News : आखिर क्यों बंद पड़ा है शहर की मुख्य 5 सड़कों का निर्माण कार्य, हज़ारों शहरवासियों को हो रही परेशानी…

0
94
Kurukshetra News : आखिर क्यों बंद पड़ा है शहर की मुख्य 5 सड़कों का निर्माण कार्य, हज़ारों शहरवासियों को हो रही परेशानी...
Kurukshetra News : आखिर क्यों बंद पड़ा है शहर की मुख्य 5 सड़कों का निर्माण कार्य, हज़ारों शहरवासियों को हो रही परेशानी...

Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र की पांच मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य बंद पड़ा है जिसको लेकर कुरुक्षेत्र के लोगों में यह जिज्ञासा है कि आखिर यह काम क्यों बंद पड़ा है। क्या आचार संहिता के चलते इन सड़कों के निर्माण कार्य को बंद किया गया है या फिर कोई और वजह है। यह सभी सड़कें वो सड़कें हैं जिनके निर्माण कार्य का शुभारंभ बीती 11 अगस्त रविवार को राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने अपने कर कमलों से किया था।

बाकायदा उस दिन सेक्टर 8 के कम्युनिटी सेंटर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कई सेक्टरों के निवासियों ने शिरकत की थी। इस दौरान राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने लोगों को कई सड़कों के नवीनीकरण कार्य की सौगात दी थी ताकि इन सड़कों का नवीनीकरण होने के साथ-साथ प्रतिदिन इन सड़कों से गुजरने वाले हजारों लोगों को राहत मिल सके।

क्योंकि शहर की यह मुख्य पांच सड़कें वो सड़कें हैं जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में कुरुक्षेत्र वासियों का आवागमन होता है ऐसे में अगर इन सड़कों का निर्माण कार्य रुकता है तो न केवल कुरुक्षेत्र वासियों की परेशानी बढ़ सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये सभी सड़कें ऐसी हैं जिनका निर्माण कार्य लगभग 6 से 7 सालों के बाद होने जा रहा है। ऐसे में कुरुक्षेत्र वासियों की ये चिंता उचित भी है कि अगर इन सड़कों का निर्माण कार्य किसी भी कारण से रुकता है तो ये

कुरुक्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधा में सबसे बड़ी रुकावट होगी

गौरतलब है कि राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बीती 11 अगस्त को कई सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। इनमें सर्किट हाउस चौंक से जेसीआई चौंक तक केडीबी रोड के बकाया कार्य का उन्होंने शुभारंभ किया था। इसके साथ-साथ आयुर्वेदिक चौक से सर्किट हाउस चौक तक के सड़क निर्माण कार्य का उन्होंने शुभारंभ किया था।

इसी प्रकार सेक्टर 4 डिवाईडिंग रोड प्वाईंट से आयुर्वेदिक कॉलेज से सुंदरपुर वाया सेक्टर-4 व 8 सामुदायिक केंद्र, विज्डम वर्ल्ड स्कूल तक, उमरी रोड से मकान नंबर 1 से 30 पॉवर ग्रिड कॉलोनी तक सड़क के सौंदर्यीकरण कार्य व केडीबी रोड से एयर फोर्स चौंक सेक्टर 4 व 8 के डिवाईडिंग रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने किया था। उन्होंने उस दिन कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से कहा था कि इन विकास कार्यो की गुणवता पर विशेष फोकस रखा जाएगा।

12 अगस्त से इस सड़कों पर निर्माण कार्यों की शुरुआत कर दी गई थी जिसके चलते सेक्टरवासियों, विजडम स्कूल, आयुष यूनिवर्सिटी और अस्पताल में प्रतिदिन आने जाने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को काफी राहत मिली थी कि चलो अब जल्दी ही इन सड़कों का नवीनीकरण हो जाएगा जिसके बाद इन सड़कों पर आवागमन की सुविधा पहले से कई गुना बेहतर नज़र आयेगी। अब एकाएक बंद हुए इस कार्य ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : भाषण एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ladwa News : मां भगवती का 17 वां विशाल जागरण हुआ सम्पन्न