Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल

0
136
We will work together for the overall development of Ladwa Naveen Jindal

(Kurukshetra News ) लाडवा। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि लाडवा को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए वे नायब सिंह सैनी के साथ मिलकर काम करेंगे। जल्द ही ऐसा प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र को विकसित बनाया जा सके।

सांसद नवीन जिंदल मुख्यमंत्री नायब सैनी को विधायक चुने जाने पर कार्यकर्ताओं की ओर से रखे गए आभार समारोह में बोल रहे थे। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि लाडवा अब सीएम सिटी बन गया है। यह गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश से लाडवा विधानसभा को चुनाव लड़ने के लिए चुना। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मंच से एक ही बात कही थी कि हरियाणा की जनता जागरुक है। वो उसी को चुनेगी, जिसे केंद्र में चुना है।

उन्होंने कहा कि 57 साल के इतिहास में केवल 1987 से 1989 तक का समय ऐसा था, जब केंद्र में कांग्रेस और प्रदेश में लोक दल की सरकार थी। उसके अलावा जिसकी सरकार केंद्र में रही, उसी की सरकार प्रदेश में रही। सांसद जिंदल ने कहा कि इस बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी है।

इससे पहले सहयोगी दल के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और निजी स्वार्थों के चलते कई बार सहयोगी दल जनहित के उन कार्यों को पूरा नहीं होने देते, जो सरकार करना चाहती है। इस बार जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाकर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि बाकी दलों में मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ाई थी। लेकिन भाजपा में केवल और केवल प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा थी।

इस मौके पर पवन गर्ग, गणेश दत्त, राजकुमार सैनी, रविंद्र बंसल, रोहित गर्ग, पूनम सैनी, धीरज वालिया, विजय वधवा, शमशेर, श्याम लाल, गुरटेक धनौरा, जरनैल, पवन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, बलदेव कल्याण, मांगेराम शर्मा व रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण