(Kurukshetra News) बाबैन। बाबैन के निजी पैलेस में  समाजसेवी अशोक कुमार सैनी द्वारा सर्वजातीय महापंचायत हरियाणा के बैनर तले भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया! इस सम्मेलन कि अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य सुखविन्द्र कौर ने की।  भाईचारा सम्मेलन में जहां हजारों की संख्या में लाडवा हल्का के भिन्न-2 गांवों के लोगों ने शिरकत की वहीं सम्मेलन में मुख्य अतिथि सर्वजातीय महापंचायत हरियाणा के प्रांतीय संयोजक  महिपाल राणा व प्रांतीय अध्यक्ष राज कुमार शर्मा  ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन आर्य समाज के प्रखर वक्ता विद्वान जयपाल आर्य ने किया।

सर्वजातीय महापंचायत सम्मेलन सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देखकर भावुक हुए अशोक कुमार सैनी

उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए अशोक सैनी ने  कहा कि पिछले 10 वर्षों में लाड़वा में बाहर के लोग विधायक बनते आ रहे हैं। अशोक सैनी ने कहा कि हल्का लाडवा के लोग इतने योग्य हैं जो अपने हल्का का नेतृत्व करने में सक्षम है। बाहर के लोग लाड़वा से विधायक तो बनते है पर विकास कहीं और जाकर करते हैं। परिणामस्वरूप हल्का लाडवा विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हल्का लाड़वा में है क्योंकि बाहरी विधायकों ने लाड़वा हल्का के नौजवानों का रोजगार छीनकर अपने लोगों को दिया है। इस मौके पर अशोक सैनी हमीदपुर ने उमड़ी भारी से लाडवा हल्के से चुनाव लडऩे के लिए समर्थन मांगा और उमड़ी भारी भीड ने दोनों हाथ उठाकर अर्शीवाद देने का काम किया और सकंल्प लिया इस बार विधानसभा चुनाव में बाहरी उम्मीदवार का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा से विधायक सत्ता पक्ष में भी रहा और विपक्ष में रहे लेकिन किसी भी विधायक के द्वारा लाडवा में बाईपास की समस्या का समाधान नही किया। उन्होंने कहा कि बाबैन में महिला कालेज की मांग वर्षो पुरानी है लेकिन आज तक किसी भी नेता के द्वारा इसे पूरा नही किया। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो लाडवा हल्के को 90 हलकों में सबसे अग्रणी हल्का बनाने का काम कंरूगा। मौके पर अशोक सैनी को छतीस बिरादरी की तरफ से पगड़ी बांधी गई और अशोक सैनी ने कहा कि इस पगड़ी को कभी झुकने नहीं दूंगा। इस मौके पर सरपंच राजबीर सिंह, नबंरदार सुरेश सैनी, नबंरदार राजबीर कश्यप, जिला पार्षद अंबाला पंकज सैनी, जिला परिषद सदस्य सुखविन्द्र गोदारा, सरपंच सोनिया हरिपुरा, सरपंच सोहनलाल, सरपंच जसबीर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश, सरंपच प्रतिनिधि शेर सिंह, पवन कश्यप, बरखा राम, राजेश सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।