Kurukshetra News : रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लब की तरफ से बांटे गए गरम कपडे

0
96
रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लब की तरफ से बांटे गए गरम कपडे
रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लब की तरफ से बांटे गए गरम कपडे

(Kurukshetra News) लाडवा। शहर की अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लब ने ईंट भट्टों पर गरम कपडे बांटे। प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लबों की तरफ से शहर से पुराने व उपयोगी वस्त्र एकत्रित कर उन्हें ईंट भट्टों पर रह रहे श्रमिकों को बांटा गया।

जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करना रोटरी का उद्देश्य – राकेश खुराना

रोटरी पूर्व प्रधान अमित सिंघल ने बताया कि क्लब हर वर्ष यह अभियान चलाती है जिसमें शहर से पुराने वस्त्र इकठ्ठे कर क्लब के सदस्य उनमे से उपयोगी वस्त्र छांटते हैं और आयु व लिंग वर्ग के अनुसार उन्हें अलग अलग करके ईंट भट्टों पर रह रहे मजदूरों को बांटते हैं और इस वर्ष भी शहर से काफी मात्रा में कपडे इकठे किये गए जिनकी क्लब के सदस्यों द्वारा कई दिन की मेहनत से छंटाई की गयी और बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए इन वस्त्रों को मथाना गाँव के ईंट भट्टों के जरूरतमंद श्रमिकों को बांटा गया।

रोटरी क्लब के सचिव राकेश खुराना ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करना रोटरी का मुख्य ध्येय है और ईंट भट्टों पर रह रहे मजदूरों को वास्तव में इन कपड़ों की जरुरत होती है। रोटरी के पूर्व प्रधान दीपक सिंघल ने शहर के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह हर वर्ष शहरवासी इस काम में हमारा सहयोग करते हैं, उसके लिए वो वास्तव में धन्यवाद के पात्र होने के साथ साथ पुण्य के असली हकदार हैं। इस अवसर पर कपड़ों के साथ साथ उन्हें फल व अन्य खाने का सामान भी वितरित किया गया।

उन्होंने इन वस्त्रों को वितरित करने के बाद मजदूरों के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखते हुए कहा की रोटरी, रोटरेक्ट व इनरव्हील क्लब इन बच्चों के चेहरे की इस मुस्कान के लिए काफी कार्य करती है जिसमें पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम व साक्षरता मिशन मुख्य रूप से शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 5G लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : एचएसजीएमसी चुनाव को लेकर जगदीश झिंडा का बड़ा ऐलान