इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
लाडवा नगर पालिका चेयरपर्सन चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार साक्षी खुराना ने लाडवा अनाज मंडी में नगर पालिका चुनाव प्रभारी भारत भूषण भारती की देखरेख में सभा और रोड शो का आयोजन किया।

प्रत्याशी ने पालिका की जनता से किए वादे

Votes Sought for Ladwa Municipal Chairperson

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी और जिला प्रभारी मेहरचंद गहलोत के साथ रोड शो में पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भाजपा सरकार की समाज एवं जनहित की नीतियों को लेकर जन समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने डबल इंजन की सरकार को तीसरा इंजन लगाकर चेयरपर्सन उम्मीदवार साक्षी खुराना को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा ट्रिपल इंजन लगने से लाडवा का तीव्र गति से विकास जारी रहेगा। जिसका जनता ने हाथ उठाकर जोरदार समर्थन किया।

इन लोगों ने की वोट की अपील

Votes Sought for Ladwa Municipal Chairperson

लाडवा अनाज मंडी में भाजपा प्रदेश महामंत्री डा पवन सैनी, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर मिजार्पुर, घुमंतू जाति बोर्ड के वाइस चेयरमैन जय सिंह पाल, पूर्व सांसद कैलाश सैनी, कौशल्या खुराना, ममता सैनी, दल सिंह मल्लाह, बैकवर्ड मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल जांगड़ा, जिला पदाधिकारी प्रदीप सहगल, मण्डल अध्यक्ष ओमबीर लालर, जसविन्द्र सैनी, देशराज शर्मा, विनोद अग्रवाल, गुरदेव शर्मा, अनिल कुमार, डा. गनेश दत्त, सुरेन्द्र सिंगला, सतप्रकाश शर्मा, शिव अरोड़ा, समाज सेवी संदीप गर्ग, अश्विनी जैन ने मंच साझा किया व भाजपा सरकार द्वारा समाज एवं जनहित में किये कार्यों व आगामी कार्यों से अवगत करवाते हुए लाडवा के विकास के लिए चेयरपर्सन उम्मीदवार साक्षी खुराना को जिताने अपील की।

ये लोग रहे मौजूद

Votes Sought for Ladwa Municipal Chairperson

इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मेघराज सैनी, भाजपा कार्यकर्ता देवराज राजू, ज्ञानेन्द्र टंडन, पूनम सैनी, कुलविन्द्र बजाज, अमित शर्मा, शिवा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, जिला महामंत्री सुनील चन्द्रभान पुर, जिला आईटी संयोजक विक्रम शर्मा, जिला सचिव रेणु खुग्गर, अमित रोहिल्ला, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष परमजीत कश्यप, सुरेश कश्यप, रवि मथाना, नरेन्द्र शर्मा, हरमेश सैनी, सूर्य सैनी आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल