(Kurkushetra News) बाबैन। बाबैन में खेड़ा मंदिर सेवा समिति के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन पंडित वीरभान शर्मा की अगुवाई में पूरे विधि विधान से विद्वान पंडितों के साथ पूजा अर्चना की गई और उसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर खेडा मंदिर सेवा समिति के प्रधान राम ऋषि सैनी, मुख्य यजमान फकीर चंद सैनी, नंबरदार ज्ञान चंद, सुरेंद्र शर्मा, राकेश अग्रवाल, अश्वनी सिंगला, गुरचरण सैनी, अमन सैनी, मनदीप गील, कृष्ण कुमार सैनी, राजेश सैनी, फुल सिंह सैनी, जगदीश सैनी, बलदेव सिंह, महिला मंडल की प्रधान प्रवीन मंगला, पुष्पा गर्ग, सरिता शर्मा, बिमला देवी सहित अन्य महिलाऐं व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
खेडा मंदिर सेवा समिति के प्रधान राम ऋषि सैनी ने बताया कि पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ में आज दूसरे सर्व प्रथम दिन पूजा अर्चना उसके बाद हवन यज्ञ, दोपहर बाद महिलाओं के द्वारा कीर्तन किया जाता है उसके बाद पूरे गांव में धूनी दी जाती है। उन्होंने कहा कि गांव की सुख, समृद्धि व शांति के लिए करवाया जा रहा है और सभी ग्रामीणों सें अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन में बढ चढ कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि रविवार को हवन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा
यह भी पढ़ें: Kurkushetra News : कृष्णा संगिनी सेवा ट्रस्ट की ओर से जरूरत मंद कन्या के विवाह में दिया सहयोग