Kurukshetra News : विद्या भारती ने देश के युवाओं को भारतीय सभ्यता व संस्कृति से परिपूर्ण नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देकर नई अलख जगाई : सुमन सैनी

0
89
विद्या भारती ने देश के युवाओं को भारतीय सभ्यता व संस्कृति से परिपूर्ण नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देकर नई अलख जगाई : सुमन सैनी
विद्या भारती ने देश के युवाओं को भारतीय सभ्यता व संस्कृति से परिपूर्ण नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देकर नई अलख जगाई : सुमन सैनी

(Kurukshetra News) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने कहा कि विद्या भारती शिक्षण संस्थाओं से संबंधित एंव हिन्दू शिक्षा समिति द्वारा संचालित स्कूलों ने देश के युवाओं को भारतीय सभ्यता व संस्कृति से परिपूर्ण नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा उपलब्ध करवा कर देश के युवाओं को श्रेष्ठ नागरिक बनने के अवसर प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि आज देश में स्थित भारती शिक्षण संस्थाओं से संबंधित स्कूलों में पढ़ कर अनेक युवाओं ने देश की राजनीति से लेकर सरकार व गैर सरकारी संस्थानों में उच्च पदों पर नये मुकाम हासिल किए है।

रिपुसूदन ङ्क्षसह गीता विद्या मंदिर बाबैन में निर्माण कार्यों के लिए 21 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं ने देश के बड़े शहरों से लेकर गांव तक विद्या की अलख जगा कर देश के युवाओं को नई दिशा दी है जिनमें भारतीय सभ्यता व संस्कृति के साथ साथ नैतिक मूल्यों की झलक मिलती है। इन संस्थाओं में न केवल बच्चों को नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा मिल रही है बल्कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ योग व चरित्र निर्माण की भी शिक्षा मिल रही है जिससे वे शारीरिक और मानसिक तौर पर भी स्वस्थ हो रहे है। उन्होंने अभिभावकों को आह्वान किया कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें विद्या भारती के स्कूलों में पढ़ाए ताकि उनके बच्चे देश के अच्छे व श्रेष्ठ नागरिक बन सके।

सुमन सैनी आज विद्या भारती एवं हिन्दू शिक्षा समिति द्वारा संचालित रिपुसूदन ङ्क्षसह गीता विद्या मंदिर बाबैन के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू शिक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष चेतराम शर्मा ने की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधान डा. फकीर चन्द शर्मा, प्रबंधक विनोद सिंगला, अमित सैनी, अशोक रोशा, गुरनाम मंगौली, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महासचिव रीना सैनी, नायब पटाक माजरा, सरपंच संजीव सिंगला, अनिल गर्ग, सुरेश कश्यप, सत प्रकाश सैनी, प्रिंसिपल पूनम सैनी, हरकेश आर्य, रामऋषि सैनी, विकास शर्मा, नरेंद्र दबखेड़ा, सन्नी कालड़ा के अलावा प्रबंधक समिति के सदस्य एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास किया

स्कूल में निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी की और से 21 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सुमन सैनी ने स्कूल के सभी होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 5G लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : एचएसजीएमसी चुनाव को लेकर जगदीश झिंडा का बड़ा ऐलान