(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। देश के महान हिंदू वीर योद्धा महाराणा सांगा के बारे में सपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। पहले मोहन नगर चौक पिपली रोड पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और जमकर रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय तक रोष जुलूस भी निकाला और एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा। इस दौरान सपा सांसद का पुतला भी जलाया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सपा सांसद पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

ऐसा नहीं हुआ तो वे और भी कड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं में भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गोल्डी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील राणा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉक्टर ऋषिपाल मथाना, चेयरमैन धूमन सिंह किरमच, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष साहिल सुधा, मलकीत ढांडा, आचार्य राम मेहर शास्त्री, राहुल राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनु माल्यान, वंदना गौरी, ललित माटा, पार्षद प्रेम नारायण अवस्थी, ललित चावला, भारत आदि शामिल रहे। उन्होंने कहा कि जब तक सपा सांसद माफी नहीं मांगेंगे उनका विरोध जारी रहेगा।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों व सभी धर्मशालाओं की ओर से रोष प्रदर्शन निकाला गया

गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों व सभी धर्मशालाओं की ओर से रोष प्रदर्शन निकाला गया था व जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें मांग की गई की समाजवादी पार्टी के सांसद राम सुमन के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए व देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अजय गुप्ता, स्वामी हरिओम दास परिवराजक, संत दिव्यानंद, संत वासुदेवानंद, संत विशाल मणि, सुरेश जोशी, सुल्तान नेत्रदानी, अतुल शास्त्री, राकेश काठवाड़, राकेश शर्मा, अजय गुप्ता, राजेंद्र सैनी, भारत बंसल, रोहतास सैनी, राजेश अरोड़ा, राकेश मेहता, सतीश राणा, पवन धीमन, नागेंद्र सीकरी, ललित चावला, विक्रम सागवाल, सुदेशपाल बिट्टू, नितिन बाटला, देवेन भाटिया, सतीश मदान, गौरव भट्ट, जितेंद्र गौसेवक, वीरेंद्र राणा, रोबिन राणा, महिला शक्ति शालू यादव व भारी संख्या में महिला शक्ति अन्य हिन्दू संगठनों के लोग व अन्य बिरादरियों व धर्मशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।