ज्वलन पदार्थ छिड़ककर दुकान में आग लगाई
कुरुक्षेत्र के छोटा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में 2 अज्ञात युवकों ने कल देर रात ज्वलन पदार्थ गिराकर आग लगा दी। घटना करीब रात 12:15 बजे की है जब दो युवको ने कोई ज्वलन पदार्थ छिड़ककर दुकान में आग लगाई और फिर आग का वीडियो बना कर मौके से फरार हो गए युवकों द्वारा की गई वारदात साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पड़ोसियों ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है
गनीमत रही कि दुकान में रखा कुछ सामान ही जला, लेकिन दुकानदार के अनुसार लगभग 1 से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान उन्हें झेलना पड़ रहा है। पीड़ित दुकानदार सुनील ने बताया कि देर रात पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। आकर देखा तो दुकान के शटर के साथ अंदर आग लगी हुई थी। जैसे तैसे करके ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। दुकान में रखे काउंटर और छत में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पड़ोसियों से पानी से लेकर आग बुझाई। 1 से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया है। वही उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में 2 युवकों ने पहले दुकान का नाम पढ़ा और फिर आग लगा दी। इतना ही नही जाते जाते वीडियो भी बनाया। फिलहाल पुलिस को मौखिक रूप से शिकायत दी है। वही सुनील ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या वैर नही है। जानबूझकर किसी ने अपनी भड़ास निकाली है। फिलहाल पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत