Kurukshetra News : केंद्रीय बजट ने हर वर्ग को किया निराश : अशोक अरोड़ा

0
163
Union Budget disappointed every section: Ashok Arora
पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होते युवा।

(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अपना बजट जारी किया है जिससे हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है। वे अपने निवास स्थान पर सैकड़ों युवाओं को कांग्रेस में शामिल करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हिमांशु अरोड़ा के नेतृत्व में अंशुल शर्मा और विनय भटनागर समेत सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस को ज्वाइन किया। पूर्व मंत्री ने सभी युवाओं को कांग्रेस में शामिल करवाकर आश्वासन दिया कि सभी का पूरा मान-सम्मान किया जाएगा।

पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

पूर्व मंत्री ने केंद्रीय बजट का जिक्र करते हुए कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करती थी। अब इस बजट में 20 लाख नौकरियों की बात कही है। ऐसे में यह सरकार युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। युवा वर्ग नौकरियों के अभाव में विदेश की तरफ जा रहा है। इतना ही नहीं इस बजट में किसानों को भी कुछ नहीं दिया गया।

ना तो पूरे बजट में एमएसपी का कहीं जिक्र हुआ है और ना ही किसानों को उनकी फसलों का अच्छा मूल्य देने की बात कही है। ऐसे में यह बजट पूर्णतया निराशाजनक है। टैक्स कलेक्शन पर अपनी पीठ थपथपाने वाली इस सरकार ने गरीबों की जेबों पर डाका डालने का काम किया है। आज टैक्स के रूप में आम आदमी भी 28% तक जीएसटी पे कर रहा है। टैक्स से आम जनता की जेबों पर वजन पड़ रहा है। अरोड़ा ने कहा कि सरकार का काम जनता के हितों की रक्षा करना व जनता को सहूलियतें प्रदान करना होता है ना कि पैसा इकट्ठा करना। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार गरीबों की जेबों पर डाका डालकर पैसा इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा की जनता देख रही थी कि इस बजट में हरियाणा के लिए कोई बड़ी घोषणा होगी लेकिन दुख की बात है कि केंद्रीय बजट में हरियाणा का नाम तक नहीं लिया गया। अब हरियाणा की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी और भारी बहुमत से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके पर गौरव, विशाल, कमल भटनागर, अभिषेक शर्मा, जरनैल सिंह, राहुल शर्मा, अभिजीत, धमन, शिवम पाराशर, चीनू, गोपी सहित सैकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष पाली, टेकचंद बारना, सुभाष मिर्जापुर समेत अन्य वरिष्ठजन भी मौजूद रहे।