Kurukshetra News : विद्याश्री छात्रवृत्ति योजना के तहत 40 होनहार छात्राओं को दी जाएगी नि:शुल्क शिक्षा

0
83
विद्याश्री छात्रवृत्ति योजना के तहत 40 होनहार छात्राओं को दी जाएगी नि:शुल्क शिक्षा
विद्याश्री छात्रवृत्ति योजना के तहत 40 होनहार छात्राओं को दी जाएगी नि:शुल्क शिक्षा

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। विद्याश्री छात्रवृत्ति योजना के तहत 9वीं व 11वीं कक्षा की 40 होनहार छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। यह जानकारी अमातिर कन्या गुरुकुल बचगांवा गामडी में पत्रकार वार्ता के दौरान अनंत चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष नेहरा ने दी। आशीष नेहरा ने बताया कि अनंत चैरिटेबल ट्रस्ट ने जेनेसिस क्लासेस और अमातिर कन्या गुरुकुल के साथ मिलकर विद्याश्री छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। यह छात्रवृत्ति उन प्रतिभाशाली और योग्य बेटियों के लिए है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाती है।

छात्रवृति योजना के तहत 40 सीटे उपलब्ध : जितेंद्र अहलावत

छात्रवृति परीक्षा 30 मार्च को दोपहर 2 बजे अमातिर कन्या गुरुकुल बचगांवा गामडी कुरुक्षेत्र में होगी। इस अवसर पर जेनेसिस क्लासेस के एमडी जितेंद्र अहलावत, अनंत चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य दीपक चिब, जेनेसिस क्लासेस के एडमिनस्ट्रेटर सुबेदार रविंद्र कौशिक व अमातिर कन्या गुरुकुल की प्रिसंपील शालू शर्मा मौजूद रहे। जेनेसिस क्लासेस के एमडी जितेंद्र अहलावत ने बताया कि छात्रवृति योजना के तहत 40 सीटे उपलब्ध है जिनमें 9वीं कक्षा के लिए 20 सीटें और 11वीं कक्षा के लिए 20 सीटें रहेगी। जो छात्राएं इस योजना में चयनित होंगी उन छात्राओं को नीट, जेईई व एनडीए जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मार्गदर्शन किया जाएगा।

जो छात्राएं अन्य जिलों से है उन्हें स्कूल टयूशन फीस, हॉस्टल फीस, परिवहन, किताबों और यूनिफार्म की सहायता निशुल्क दी जाएगी। सुबेदार रविंद्र कौशिक ने बताया कि परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है। परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन स्कूल की वेबसाइट पर जाकर, स्कूल में आकर या फिर जेनसिस क्लासेस कुरुक्षेत्र में आकर किया जा सकता है। परीक्षा के लिए देशभर से वे छात्राएं आवेदन कर सकती है जो वित्तीय कमी के चलते अपनी शिक्षा पूरी नही कर पाती है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स