(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र/शाहबाद। मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का दौरा किया। मिल के प्रबन्ध निदेशक विरेन्द्र चौधरी ने कैलाश सैनी का गन्ना मिल में पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर गन्ना मिल के 4 मृतक कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को एक्स ग्रेसिया पॉलिसी के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे गए। गन्ना मिल के 7 कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र भी दिए गए।
गन्ना मिल शाहबाद के चार सदस्यों को एक्स ग्रेसिया पॉलिसी के तहत सौंपे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने गन्ना मिल प्लांट का दौरा किया। वहां पर मौजूद अधिकारी- कर्मचारियों से मिल की पूरी प्रक्रिया की जानकारी हासिल की और साथ ही अधिकारी – कर्मचारियों से बातचीत की। मिल में गन्ना सप्लाई करने आये गन्ना काश्तकारों व कामगारों से मुलाकात की तथा मिल द्वारा दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं के लिए मिल के मुख्य अभियंता सतबीर सिंह सैनी की सराहना की।
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में लाडवा के साथ साथ जिला कुरुक्षेत्र में चहुंमुखी विकास तेज गति के साथ किया जा रहा है। यहां लोगों की आशा के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस मौके पर गन्ना मिल के प्रबंध निदेशक विरेंद्र चौधरी, मुख्य अभियंता सतबीर सिंह सैनी, मिल के विभागाध्यक्षों, अनुभागाध्यक्षों, निदेशक नैब कौर, गन्ना उत्पादक सुभाष कसेरला मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी