Kurukshetra News : भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में दी जा रही नौकरियों को रुकवाने का प्रयास किया : नायब सैनी

0
9
Tried to stop the jobs being given by the BJP government in the state: Nayab Saini
लोहारा में ग्रामीणों को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सैनी।

(Kurukshetra News) बाबैन। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस के खिलाफ तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने योग्य युवाओं की नौकरियां छीनकर सबसे बड़ा पाप किया है। हुड्डा सरकार ने अपने दस दस साल के कार्यकाल में न तो युवाओं को नौकरी दी और अगर किसी को नौकरी दी भी तो वह केवल खर्ची-पर्ची वालों को ही दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद युवाओं को जब मेरिट पर नौकरियां देनी शुरू की गई तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ शुरू हो गया।

भर्ती रोको गैंग ने कानूनी दांव-पेंच अपनाकर युवाओं की दी जा रही  नौकरियों  को लटकाने और भटकाने का काम किया

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देने से रोकने के लिए कांग्रेस ने भर्ती रोको प्रकोष्ठ तैयार कर भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में दी जा रही नौकरियों को रुकवाने का प्रयास किया। भर्ती रोको गैंग ने कानूनी दांव-पेंच अपनाकर युवाओं की दी जा रही  नौकरियों  को लटकाने और भटकाने का काम किया। उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग का सिर्फ एक ही लक्ष्य था कि किसी भी तरह हरियाणा में योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी न मिल सके।

इस गैंग के कारनामों की वजह से पता नहीं कितने युवाओं के सपने धरे के धरे रह गए और नतीजा यह निकला कि अनेक युवाओं की सरकारी नौकरी करने की उनकी उम्र निकल गई। भाजपा सरकार ने इस भर्ती रोको गैंग से संघर्ष करके भारतीय जनता पार्टी ने 1 लाख 46 हजार युवाओं को योग्यता पर नौकरी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हरियाणा सरकार 25 हजार युवाओं को नौकरी देने जा रही थी परंतु राहुल गांधी के सलाहकार जयराम रमेश चुनाव आयोग चला गया और सारी भर्तियोंं को चुनाव का वास्ता देकर रुकवा दिया।

गांव की और से मुख्यमंत्री नायब सैनी को सिरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया गया

नायब सैनी लोहारा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संयोजक सुरेश कश्यप, नायब पटाकमाजरा, मंडल प्रधान नरेंद्र दबखेड़ा, सरपंच महेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, मुख्तार सिंह, बिट्टू, सुलखन सिंह, सुखबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, ओमप्रकाश सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इस अवसर पर गांव की और से मुख्यमंत्री नायब सैनी को सिरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा यही है कि वह इस प्रकार से किसी को भी आम आदमी को नौकरियां नहीं करने देंगे और केवल अपने चेहतों को ही सरकारी नौकरी देंगे। सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट शब्दों में कह रही है कि अगर गलती से भी वे सत्ता में आ गई तो सरकारी नौकरियों में बंदरबांट करेगी।

वहीं, सीएलयू गैंग के हिस्सेदार चाहे वो नीरज शर्मा हो या शमशेर गोगी हो या कुलदीप शर्मा हो या चाणक्य पंडित हो, कोई 50 वोटों के बदले नौकरी बेच रहे है तो कोई खुला ऐलान कर रहा है कि पर्चे से नौकरी दूंगा और अपना घर भरूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ये नहीं जानते कि अब हरियाणा का स्वाभिमानी युवा जाग चुका है और और वह कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों को कभी पूरा नहीं होने देगा। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि भाजपा के पिछले 10 वर्षों में बिना पर्ची बिना खर्ची मेरिट पर अनेक युवाओं को नौकरी मिली है और ऐसी ही अन्य नीतियों और योजनाओं का बड़ा फायदा थानेसर विधानसभा इलाके को भी हुआ है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता के सामने कांग्रेस का मुखौटा आ चुका है और प्रदेश की जनता आने वाली 5 अक्टूबर को कांग्रेस के हर झूठ का पर्दाफाश कर देगी और इस परिवारवादी कांग्रेस को घर पर बैठाने का काम करेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मांगा और वोटों की अपील की। उन्होंने जनता से कहा कि 5 अक्टूबर को प्रचंड मतों से भाजपा को जीत दिलानी है और कांग्रेस पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाते हुए प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनानी है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस