(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। बीते दिन धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के कई गांवों में आंधी और तूफान के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और फानों में हुई आगजनी की घटनाओं का जायजा लेने पूर्व मंत्री सुभाष सुधा थानेसर के गांव चंद्रभानपुरा, खासपुर, दयालपुर, ज्योतिसर, समसीपुर गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से की बातचीत कर उनके दुःख को किया सांझा और उन्हें उनके इस नुकसान की भरपाई करवाने हेतु सरकार से हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन भी दिया।
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा पहले गांव चंद्रभानपुरा पहुंचे जहां बीते दिन आंधी तूफान के कारण लगी आग से रविंद्र कुमार की 15 ट्राली गांठ जल गई थी। चंद्रभानपुरा में लगभग 120 एकड़ में खड़े फानों में आग लग गई थी। उन्होंने वहां किसानों से बातचीत कर उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। सुभाष सुधा ने बताया कि दयालपुर में हरि सिंह के 8 एकड़ में खड़े फानों में आग लग गई थी। समसीपुर में भी एक किसान की आधे एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई थी। आडू फार्म ज्योतिसर में पहले 70 एकड़ में खड़े फानों में आग लगी, वहीं लगभग साढ़े 22 एकड़ गेहूं की फसल में भी आग लग गई।
इनमें किसान नवतेज सिंह की 10 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और 30 एकड़ में खड़े फानों में आग लगी। रंजीत सिंह की 8 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगी। मुन्नी लाल की साढ़े 3 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगी। कुलविंदर की 1 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और 15 एकड़ में खड़े फानों में आग लगी। सतनाम के 7 एकड़ में खड़े फानों में आग लगी। राणा के 6 एकड़ में खड़े फानों में आग लगी। इसी प्रकार कृष्ण के 7 एकड़ में खड़े फानों में आग लगी।पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने इन सभी गांवों में आगजनी की घटनाओं का मुआयना कर जहां किसानों से बात की। वहीं उन्हें सरकार से हर संभव सहायता दिलवाने का भी आश्वासन दिया